Coronavirus: Delhi में Doctors को नहीं मिली 2 महीने से Salary, PM Modi को लिखा पत्र | वनइंडिया हिंदी

2020-05-13 1,026

The pace of corona infection is increasing in the country. The total number of patients has reached close to 71 thousand. Meanwhile, doctors fighting a direct war against Corona in Delhi have raised their voice in front of PM Modi about their problems. A union of doctors of hospitals under the North Delhi Municipal Corporation has written a letter saying that they will not get salary for two months.

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कुल मरीजों का आंकड़ा 71 हजार के करीब पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली में कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ने वाले डॉक्टरों ने अपनी दिक्कतों को लेकर पीएम मोदी के सामने आवाज उठाई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों के एक यूनियन ने पत्र लिखकर दो महीने से सैलरी नहीं मिलने की बात कही है.

#Coronavirus #DelhiDoctors #oneindiahindi